ट्विटर (twitter)के अधिग्रहण की डील को खत्म करने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को कोर्ट का सामना करना पड़ रहा है. एलन मस्क ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने यह डील क्यों तोड़ी. एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने भारत सरकार के खिलाफ जोखिम भरे मुकदमे का खुलासा करने में विफल रही.
ये भी पढ़े ;ऋषि सुनक ने लिज ट्रस को पछाड़ा, बहस में हासिल की जबरदस्त जीत
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार को खतरे में डाला
मस्क ने यह भी कहा है कि ट्विटर ने भारत सरकार (indian government)के खिलाफ जाकर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार को खतरे में डाल दिया. मस्क ने कहा कि ट्विटर को कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक भारत में स्थानीय कानून का पालन करना चाहिए.
प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लागू किए थे नियम
बता दें कि साल 2021 में भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( Ministry of Information Technology)ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने, सूचना की पहचान करने और उन कंपनियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए कुछ नियम लागू किए थे, जिन्हें ट्विटर ने मानने से इनकार कर दिया था.