टेस्ला के सीइओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदने की डील अपनी तरफ से कैंसिल (twitter deal end) कर दी है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने 25 अप्रैल को Twitter को 54.20 बिलियन डॉलर्स में खरीदने का ऑफर दिया था, हालांकि बाद में 44 बिलियन डॉलर पर बात बन गई थी. इस डील से पीछे हटने के बाद अब ट्विटर Elon Musk पर लीगल ऐक्शन की तैयारी कर रहा है. ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर (Bret Taylor) ने शनिवार को कहा कि ट्विटर एलन मस्क के खिलाफ उन्हें सहमत शर्तों पर कंपनी खरीदने के लिए मजबूर करने के लिए मुकदमा दायर करेगा.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
मस्क ने फर्जी खातों को लेकर जताई थी नाराजगी
बता दें कि जून में एलन मस्क ने खुले तौर पर माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट पर विलय समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था. एक फाइलिंग में एलन मस्क के लॉयर ने कहा था कि Twitter से कई बार फेक और बॉट अकाउंट्स (Bot accounts) के बारे में जानकरी मांगी गई थी, लेकिन कंपनी ने जवाब नहीं दिया या इससे इनकार कर दिया. एलन मस्क का मानना है कि ट्विटर ने जितने बॉट अकाउंट्स के बारे में बताया है प्लैटफॉर्म पर बॉट्स की संख्या उससे कहीं ज्यादा है. हालांकि ट्विटर इस दावे को नाकारता रह रहा है.
Elon Musk ने रद्द की Twitter डील, मस्क पर मुकदमे की तैयारी में ट्विटर
Elon Musk पर लगेगी 1 बिलियन डॉलर्स की पेनाल्टी ?
ये डील टेक वर्ल्ड (tech world) की सबसे बड़ी डील में से एक है. एलन मस्क और Twitter की डील अगर किसी एक पार्टी की तरफ से रद्द की जाती है, तो ऐसे में 1 बिलियन की पेनाल्टी देनी होगी. यानी अगर एलन मस्क इस डील को कैंसिल करते हैं तो उन्हें ट्विटर को 1 बिलियन डॉलर्स की पेनाल्टी देनी होगी.