जब से डेट म्युचुअल फंडों के कराधान ढांचे में बदलाव किया गया, जहां कर लाभ समाप्त कर दिए गए, श्रेणी पर फिर से विचार किया जाने लगा. एक धारणा है कि डेट म्युचुअल फंड और फिक्स डिपोजिट एक ही हैं क्योंकि आप अपने आयकर स्लैब के अनुसार कर का भुगतान करते हैं. फिक्स डिपोजिट बनाम डेबिट म्यूचुअल फंड पर हर्ष रूंगटा से Editorji की अवनी राजा ने बातचीत की.