ED on Byju's: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BoI) को बायजूस के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के खिलाफ एक नया लुकआउट नोटिस (Look Out Circular) जारी करने के लिए कहा है. इस निर्देश के बाद रवींद्रन देश छोड़कर बाहर नहीं जा पाएंगे.
बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस महीने की शुरुआत में BoI से ये सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि बायजू रवीन्द्रन देश छोड़कर न जायें.
करीब डेढ़ साल पहले ईडी कोच्चि ऑफिस ने भी रवीन्द्रन के खिलाफ एलओसी 'ऑन इंटिमेशन' जारी किया था. इसमें इमिग्रेशन ऑफिसर किसी के बाहर जाने की जानकारी को संबंधित अधिकारी को देते हैं. हालांकि, इसमें किसी को देश छोड़ने से नहीं रोका जा सकता है. बाद में इस मामले को बेंगलुरू के ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया गया था.
ईडी ने पिछले साल नवंबर में बायजूस की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्रीइवेट लिमिटेड और बायजू रवीन्द्रन को 9,362.35 करोड़ रु. के कथित उल्लंधन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. ये नोटिस फेमा के नियमों के तहत जारी किया गया था.
बायजूस के कुछ की-इन्वेस्टर्स का ग्रुप शुक्रवार यानी 23 फरवरी को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निवेशक इस मीटिंग में मिसमैनेजमेंट और फेल्योर्स की वजह से रवींद्रन और उनकी फैमिली को बोर्ड से निकाल सकते हैं.
ये भी देखें: अपनी ही कंपनी से बायजू रवींद्रन को बाहर निकालने की तैयारी