e-SIM: स्मार्टफोन से लेकर डेटा कनेक्टिविटी के लिए अब e-SIM फिजिकल सिम कार्ड की ज़रूरत को खत्म कर रहा है. इससे यूज़र्स बिना फिजिकल सिम कार्ड लगाए सारी टेलिकॉम सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के CEO गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) का मानना है कि फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले ई-सिम की व्यवस्था कहीं बेहतर है. कई मिडरेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन अब यूज़र्स को ई-सिम इस्तेमाल करने का विकल्प दे रहे हैं और सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां ई-सिम ऑफर भी कर रही हैं. इस नई ई-सिम व्यवस्था के कई फायदे हैं.
फोन में ई-सिम इस्तेमाल करने से उसके खोने या चोरी होने का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. साथ ही फोन खोने या चोरी होने पर उसे आसानी से ट्रैक भी किया जा सकता है. सिम कार्ड के फोन के वर्चुअल सॉफ्टवेयर का हिस्सा होने के चलते फोन की लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत नहीं होती.
ये भी पढ़ें: अब भारत में भी उड़ेगी एयर टैक्सी, 7 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम का सफर
एयरटेल CEO के मुताबिक, एक ई-सिम के जरिए कई नंबर को लिंक करना संभव होगा. ई-सिम के जरिए मोबाइल फोन से लेकर स्मार्टवॉच तक सभी डिवाइस को इंटरकनेक्ट किया जा सकता है. जैसे कि अगर आप फोन के बजाय केवल स्मार्टवॉच इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर आपके पास एक से ज्यादा फोन हैं तो एक ही ई-सिम से सभी पर कनेक्टिविटी मिल सकती है.
ई-सिम का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की कंपैटिबिलिटी चेक करनी होगी. अगर आपका फोन कंपैटिबल है यानी ई-सिम को सपोर्ट करता है तो आपको टेलिकॉम ऑपरेटर से संपर्क करना होगा. एयरटेल, जियो और Vi तक सभी ई-सिम का विकल्प दे रहे हैं. आप अपने फिजिकल सिम कार्ड को भी ई-सिम में कन्वर्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फ्लैट खरीदने का है सपना? DDA स्कीम के तहत शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन