भारत में मोबाइल के जरिए बढ़ते डिजिटल पेमेंट को देखते हुए CBDC (Central Bank Digital Currency) यानि ई-रुपी (e-RUPI) लॉन्च करने के बाद इसके पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) में बुधवार को 5 नए बैंक और 9 नए शहरों को जोड़ दिया है. इस तरह अब 14 शहर और 13 बैंकों में ई-रुपी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गया है.
50 हजार ग्राहकों को जोड़ा गया
RBI के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने बताया कि खुदरा ई-रुपी फिलहाल 50,000 ग्राहकों और 5000 दुकानदारों को ही उपलब्ध है. केंद्रीय रिजर्व बैंक का मकसद ई-रुपी के जरिए लेनदेन को आसान करना है.
क्या है ई-रुपी ?
किसी भी फिजिकल नोट की तरह ई-रुपी एक लीगल टेंडर है, जिसके बदले भारतीय रिजर्व बैंक आपको रुपये चुकाने का आश्वासन देता है. ये एक डिजिटल नोट की तरह है.
यहां भी क्लिक करें: Adani Wilmar ने स्टोर्स पर पड़े छापों पर कहा, टैक्स अधिकारियों को नहीं मिली कोई गड़बड़ी