Digital Currency: थोक डिजिटल रुपए (wholesale digital rupee) के बाद आरबीआइ (RBI) एक दिसंबर से खुदरा डिजिटल रुपए (retail digital rupee) का चलन शुरू कर रहा है. खुदरा डिजिटल रुपए से ग्राहक आपस में लेनदेन के साथ किसी भी दुकान से खरीदारी भी कर सकेंगे.खुदरा डिजिटल रुपए का चलन अभी देश के चार शहरों से पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) के तौर पर शुरू किया जा रहा है. इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू और भुवनेश्वर (Mumbai, Delhi, Bangalore and Bhubaneswar) शामिल हैं. इसके बाद अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला (Ahmedabad, Gangtok, Guwahati, Hyderabad, Indore, Kochi, Lucknow, Patna and Shimla) जैसे शहरों में डिजिटल रुपए का चलन शुरू होगा.
ई-रुपये, कैश का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन
नार्मल ट्रांजेक्शन के रुप में इस्तेमाल
सामान्य नोट की तरह काम करेंगे ई-रुपये
आदान प्रदान डिजिटल रुप में होगा.
पेपर के नोट जैसे आकार का डिजिटल रुपया
डिजिटल रुपए को बैंक ही जारी करेंगे
एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक
आईडीएफसी बैंक जारी करेंगे डिजिटल रुपया
रखने के लिए बैंक डिजिटल वैलेट देंगे
मोबाइल या अन्य डिवाइस में स्टोर संभव
डिजिटल रुपया पर ब्याज नहीं मिलेगा
पेपर नोट को बैंक में रखने पर ब्याज मिलता है
आपस में लेन-देन और खरीदारी कर सकेंगे
खरीदारी के लिए दुकानदार का क्यूआर कोड जरूरी होगा