Diesel car Ban in India: अगर आप डीजल से चलने वाली कार के मालिक हैं या फिर इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल केंद्रीय पेट्रेालियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) के एक पैनल ने सिफारिश की है कि डीजल से चलने वाली कारों को साल 2027 तक पूरी तरह से बंद कर दिया जाए. ये फैसला सिर्फ बड़े शहरों में ही लागू होगा. न्यूज एजेंसी रायटर्स के हवाले से ये खबर आई है. माना जा रहा है कि इससे प्रदूषण को कम करने में बड़ी मदद (Great help in reducing pollution) मिलेगी.
सरकार अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो डीजल इंजन से चलने वाली टाटा सफारी, हैरियर, टाटा अल्ट्रोज, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, महिंद्रा Bolero Neo, महिंद्रा Bolero (Tata Safari, Harrier, Tata Altroz, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Mahindra Bolero Neo, Mahindra Bolero) जैसी कई बेहतरीन कारों का डीजल वैरिएंट बंद हो जाएगा.
सरकार ने पिछले कुछ साल के दौरान इस दिशा में कई बड़े फैसले लिए हैं. इसी क्रम में देश भर में बीएस6 ईंधन की बिक्री अनिवार्य करना, 1 अप्रैल 2023 को न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नियम लागू करना, एथनॉल ब्लेंडिंग कार्यक्रम आदि.
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में शहरी क्षेत्रों में डीजल से चलने वाली सिटी बसों के रजिस्ट्रेशन को 2024 से बंद करने और 2030 के बाद इलेक्ट्रिक बसों के अलावा किसी भी बस का रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाने की बात कही है. इससे अगले 10 साल में शहरों में चलने वाली 75% सिटी बसें इलेक्ट्रिक होंगी.
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि सरकार को फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स स्कीम (FAME) के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को 31 मार्च 2024 से आगे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए.