मार्केट रेगुलेटर सेबी (Market regulator SEBI) ने डीमैट अकाउंट्स (Demat Accounts) में नॉमिनी ऐड करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. अब आप 30 सितंबर 2023 तक नॉमिनी को जोड़ सकेंगे. पहले नॉमिनी (Nominee) को अपडेट करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 थी. लेकिन अब सेबी ने इसे 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड नहीं किया है तो नई डेडलाइन (Deadline) तक जरूर करा लें, नहीं तो आपका अकाउंट फ्रीज (Account Freeze) हो सकता है. वहीं, SEBI के मुताबिक, खाते के लिए नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए अब गवाहों की जरूरत नहीं होगी, चाहे ई-साइन सुविधा का इस्तेमाल कर फॉर्म ऑनलाइन भरा हो या अकाउंट होल्डर ने इसे फिजिकली भरा हो.
ये भी पढ़ें : EPFO Interest Rate: PF में जमा रकम पर ब्याज दर बढ़ी! करीब 6 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा