Delhi Trade Loss: दिल्ली में बारिश और बाढ़ (Floods in Delhi) की वजह से केवल आम जनजीवन ही नहीं, बल्कि कारोबार को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली के कारोबारियों को अभी तक 200 करोड़ रु. से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. दिल्ली के व्यापारियों के संगठन चैम्बर्स ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने अपने बयान में इसका दावा किया है.
पुरानी दिल्ली, कश्मीरी गेट, मोरी गेट, मॉनेस्ट्री मार्केट, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, भागीरथ मार्केट, लाजपत राय मार्केट, किनारी बाजार, फतेहपुरी, खारी बावली और नया बाज़ार का बिज़नेस सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.
चैम्बर्स ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Chamber of Trade and Industry) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि हमने कुछ दिनों के लिए पुरानी दिल्ली के कारोबारियों और मार्केट एसोसिएशन से दूसरे शहरों से व्यापार स्थगित करने की अपील की है.
कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा कि तीन-चार दिन लगातार बारिश होने की वजह से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान की संभावना है. वहीं, सीटीआई ने अनुमान लगाया है कि बारिश से लगभग 200 करोड़ रुपये का बिज़नेस प्रभावित हुआ है.
बृजेश गोयल के मुताबिक, यमुना में बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली के बाजार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बिज़नेस लगभग ठप हो गया है. कारोबारी हालात के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: Flood in Yamuna: CM केजरीवाल ने अधिकारियों को सेना और NDRF से मदद मांगने को कहा
पास के शहरों से आने वाले ग्राहकों ने अपने प्लान स्थगित कर दिए हैं. रेलवे ने पुराने आयरन ब्रिज से ट्रेन संबंधी गतिविधियां बंद कर दी हैं.
कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, कुछ ट्रेन कैंसिल हुई हैं. अब कारोबारी और खरीदारों ने दिल्ली आने की योजना भी कुछ दिन के लिए टाल दी है.
सीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में रेवाड़ी, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मेरठ, सोनीपत, पानीपत, पलवल, बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर आदि शहरों से हर रोज दो लाख ग्राहक आते हैं.