दिल्ली बजट 2024 Highlights : दिल्ली विधानसभा में सोमवार को वित्त मंत्री आतिशी ने 76,000 करोड़ का बजट पेश किया , आतिशी ने अपना पहला और दिल्ली में “आप सरकार” का 10वांं बजट पेश किया है.
इस बार के बजट में आगामी वित्त वर्ष में भी फ्री बिजली-पानी देने सहित 18 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं को 1000 रुपये कैश देने का बड़ा ऐलान कर दिया है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में 2014 से 2024 के बीच अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव देखा है. इन दस सालों में दिल्ली वालों ने निराशा से आशा तक का सफर तय किया है. इन दिनों में दिल्ली ने बदलते स्कूल, अस्पताल और सड़कें देखी हैं.
दिल्ली देश में 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्यों में प्रति व्यक्ति आय वाली सिटी में सबसे आगे है. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय अब 4.62 लाख पहुंच गई है. इस बार के बजट में नए ऐलान के बावजूद पिछली बार की तुलना में 2800 करोड़ रुपये की कमी की गई है. पिछले साल दिल्ली का बजट 78,800 करोड़ रुपये था.
वित्त मंत्री आतिशी ने बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,396 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा है
-18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये.
-इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 510 करोड़ रुपये
-दिल्ली वालों को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी
-मेट्रो फेज-4 के लिए 500 करोड़ रुपये
-जल बोर्ड को 7195 करोड़ रुपये
-902 करोड़ रुपये कच्ची कॉलोनियों के लिए
-समाज कल्याण विभाग को 6216 करोड़ रुपये का प्रावधान
-विधायक फंड के लिए 400 करोड़ का प्रावधान
-गांवों के लिए 900 करोड़ रुपये
-परिवहन विभाग के लिए 5702 करोड़ रुपये
-ऊर्जा के लिएए 3354 करोड़ रुपये का बजट
-स्वास्थ्य बजट 8685 करोड़ रुपये
-मोहल्ला क्लिनिक के लिए 2212 करोड़ रुपये
-लोक निर्माण विभाग को 9800 रुपये
-विधि और न्याय विभाग को 3098 करोड़ रुपये