NIbe Limited Share: भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए काम करने वाली कंपनी नाइब लिमिटेड (Nibe Limited) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को 5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 722.40 रुपए प्रति शेयर पर था. शेयर बाज़ार में कंपनी का 52 वीक हाई 767.90 रुपए प्रति शेयर और 52 वीक लो 312.30 रुपए प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 948 करोड रुपए है.
पिछले 5 दिन में नाइब लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीने की बात करें तो इस डिफेंस स्टॉक ने 107 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.
NIbe Limited के शेयर ने 5 साल पहले 5 जुलाई 2019 को ₹6 के निचले लेवल से शेयर बाजार में कामकाज करना शुरू किया था. उस वक्त जिन्होंने भी शेयर खरीद कर होल्ड किए होंगे, उन्हें अब तक 12041 फीसदी का रिटर्न मिल गया होगा.
2014 में कंपनी ने आखिरी बार निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया था. इसके बाद 2023 में एक शेयर पर निवेशकों को 10 पैसे का डिविडेंड मिला था.
कंपनी ने शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कहा है कि मल्टीपर्पस डिफेंस मशीन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है. ये मशीन डिफेंस, स्पेस और अन्य के लिए ज़रूरी कंपोनेंट्स बनाती है.
बता दें कि नाइब लिमिटेड के शेयरों में तेज़ी की वजह 3.5 लाख डॉलर का ऑर्डर मिलना है. नाइब लिमिटेड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IT), ई व्हीकल और डिफेंस सेक्टर के लिए कामकाज करती है. नाइब लिमिटेड डिफेंस सेक्टर के लिए क्रिटिकल कम्पोनेंट, ई व्हीकल और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट संबंधी काम करती है. कंपनी अलग-अलग सेक्टर के लिए काम करती है जिसमें नाइब डिफेंस लिमिटेड और नाइबी ई मोटर्स लिमिटेड आदि शामिल है.
ये भी देखें: भारत की इस कंपनी का स्टॉक मार्केट में शानदार प्रदर्शन, साल भर में 500 फीसदी चढ़ा शेयर