Dabur India: डाबर इंडिया की 3 सहायक कंपनियों पर अमेरिका और कनाडा में करीब 5,400 केस दर्ज किए गए हैं. ये मामला सामने आने के बाद आज डाबर इंडिया के शेयरों में 1.22% की गिरावट देखने को मिली है. आज डाबर इंडिया का शेयर 6.50 रुपए फिसलकर 527.50 रुपए पर बंद हुआ.
दरअसल मामला ये है कि डाबर इंडिया की सब्सिडियरी कंपनियों जैसे- नमस्ते लेबोरेटरीज LLC, डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक और डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड पर आरोप है कि इनके 'हेयर- रिलैक्सर' प्रोडक्ट्स से कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाबर इंडिया की सहयोगी कंपनियों समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ इलिनोइस में अमेरिकी फेडरल कोर्ट में करीब 5,400 मुकदमे दायर किए गए हैं. अमेरिका के कंज्यूमर्स ने डाबर की सहयोगी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि इनके हेयर रिलैक्सर उत्पादों में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल करने से गर्भाशय का कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
बुधवार को डाबर इंडिया ने कहा कि अमेरिकी फेडरल कोर्ट में केस अभी शुरुआती चरण में हैं और इस चरण में कुछ निर्धारित नहीं किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि उसके खिलाफ आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं, जो कि एक बेबुनियाद और अधूरी स्टडी के आधार पर लगाए गए हैं.
इसी साल डाबर इंडिया लिमिटेड के शहद में कैंसर पैदा करने वाले कार्सिनोजेनिक मैटेरियल की मौजूदगी का दावा किया गया था. Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) ने कहा था कि उनके प्रोडक्ट FSSAI और EGGMARK के स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाए जाते हैं और पूरी तरीके से शुद्ध हैं.
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में चीनी की नहीं होगी कमी, सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट पर बढ़ाया बैन