इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमत को लेकर राहत की खबर आई है. रूस-यूक्रेन तनाव के कारण तेल की कीमतों में आया उबाल अब कम होने लगा है.
लगातार तीन सप्ताह तक 100 डॉलर बैरल से ऊपर रहने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) नरम होकर 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: EPFO पेंशनर्श के लिए खुशखबरी, जल्द दोगुनी हो सकती है न्यूनतम मासिक पेंशन
बता दें कि इससे पहले क्रूड ऑयल 7 मार्च को 14 साल के उच्चस्तर 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कच्चे तेल की भाव में नरमी से खुदरा तेल कंपनियों पर मार्जिन दबाव कम हुआ है.
भारत में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी पिछले चार महीने से देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की आसमान छूती कीमतों के बीच माना जा रहा था कि, देश में तेल के दामों में भी आग लग सकती है, लेकिन लंबे वक्त से जनता को महंगे पेट्रोल-डीजल की कमतों से राहत मिली हुई है.