अगर आप आने वाले वक्त में फ्रिज (refrigerator), वाशिंग मशीन (Washing Machine), एसी (AC) इस तरह के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेने का मन बना रहे हैं तो, आपको अपनी जेब पहले के मुकाबले ज्यादा ढीली करनी होगी. दरअसल कच्चे माल और ढुलाई भाड़े में बढ़ोतरी के चलते टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों (FMCG Companies) ने नए साल में एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: GDP ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान, वित्तीय वर्ष 2022 के लिए सरकार ने जारी किया एडवांस इस्टीमेट
एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर के बाद वॉशिंग मशीन की कीमतें भी इस महीने के बाद या मार्च 2022 तक 5 से 10 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं. पैनासोनिक, एलजी और हायर सहित कई कंपनियां पहले ही अपने दाम बढ़ा चुकी हैं. वहीं, सोनी, हिताची, गोदरेज अप्लायंसेज जैसी कंपनियां इस तिमाही के अंत तक कीमतें बढ़ा सकती हैं.
कच्चे माल और ढुलाई लागतों में बढ़ोतरी होने की वजह से टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों ने फ्रिज (refrigerator), वाशिंग मशीन (Washing Machine), एसी (AC) और इस तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.