आम जनता पर महंगाई की मार लगातार जारी है. सोमवार को Petrol-Diesel Price के साथ CNG की कीमतों मे भी इजाफा देखने को मिला.
सोमवार को राजधानी दिल्ली में CNG की कीमतो में 2.50 रुपये का इजाफा देखने को मिला. जिसके बाद दिल्ली में CNG के दाम 64.11 रुपए प्रति किलो पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel price: दो हफ्तों में 12 बार बढ़े तेल के दाम, कई हिस्सों में 100 रुपये के पार पहुंचा डीजल
बता दें कि CNG के दाम में 4 दिनों में दूसरी बार इजाफा किया गया है, इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को CNG की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि की गई थी. नेचुरल गैस के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद यह फैसला लिया गया है.
पिछले महीने से अब तक सीएनजी की कीमतों में सातवीं बार बढ़ोतरी की गई है. कुल मिलाकर 1 महीने में सीएनजी की कीमतें 6.5 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी हैं. अगर दिल्ली से सटे इलाकों की बात करें तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमत 66.68 रुपये प्रति किलो है.
वहीं गुरुग्राम में CNG की कीमत 72.45 रुपये प्रति किलो और रेवाड़ी में 74.58 रुपये प्रति किलो हो गई है.