Price Cap Removed from Air Fare: हाल ही में भारत सरकार ने घरेलू यात्रियों के लिए एयर फेयर (air fare) पर प्राइस कैप को हटाने का ऐलान किया था. प्राइस कैप हटने के कुछ ही दिन बाद इंडिगो (IndiGo), एयर एशिया (Air Asia), अकासा एयर (Akasa Air), गोफर्स्ट (GoFirst) और विस्तारा (Vistara) एयरलाइन ने एयर फेयर में कटौती की है.
इसे भी देखें- Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था 2029 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी, SBI की रिपोर्ट में बड़ा दावा
जी हां, अब वो दिन दूर नहीं जब आप अकासा एयर से मुंबई से बेंगलुरु की फ्लाइट मात्र 2000 से 2200 रुपये और मुंबई से अहमदाबाद की फ्लाइट महज 1400 रुपये में बुक पाएंगे. वहीं, एयर एशिया और इंडिगो एयरलाइन से दिल्ली और लखनऊ आने जाने वाले लोगों को अब 4000 रुपये की बजाय मात्र 2000 से 2200 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे.
आपको बता दें कि प्राइस कैप हटने के बाद विमान कंपनियां बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किराया घटा रही हैं. इससे आने वाले दिनों में एविएशन कंपनियों के बीच कंपटीशन काफी हद तक बढ़ने वाला है. इससे फेस्टिव सीजन में भी किराया बहुत ज्यादा महंगा नहीं होगा. मतलब कि इसका सीधा फायदा देश के अंदर यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा.
इसे भी देखें- Gratuity News: प्राइवेट स्कूल के टीचर्स के लिए खुशखबरी, ग्रेच्युटी को लेकर SC ने दिया बड़ा आदेश