Binance नाम की फेमस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के CEO चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने कमाई (Net Worth) के मामले में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और नंबर दो पर चल रहे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया है.
Bloomberg के ताजा अनुमान के मुताबिक इस वक्त चांगपेंग झाओ का Net Worth 96 बिलियन डॉलर है. 9 जनवरी की Bloomberg बिलिनियर इंडेक्स लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी का नेट वर्थ 92.9 बिलियन डॉलर जबकि गौतम अडानी का नेट वर्थ 78.6 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: Paytm के शेयरों में जबरदस्त गिरावट, 900 रुपये के स्तर पर आने की संभावना
बता दें कि इस अनुमान के दौरान Bloomberg ने Bitcoin और Binance Coin में झाओ द्वारा निवेश से कमाई को शामिल नहीं किया था. ऐसा अनुमान है कि अगर उनकी पर्सनल क्रिप्टोकरेंसी होल्डिंग को भी कैलकुलेट किया जाय तो झाओ का नेट वर्थ बिलगेट्स (Bill Gates) जितना हो सकता था.