Rules Changes from 1st October : 1 अक्टूबर से 5 बड़े बदलाव (Rules Change from 1st October) होने वाले हैं. इसमें क्रेडिट व डेबिट कार्ड और म्यूचुअल फंड से जुड़े कुछ बदलाव शामिल हैं. इसके अलावा भी कुछ जरूरी चीजें हैं, जो आपको जरूर जान लेना चाहिए, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है. तो आइए जानते हैं.
इसे भी देखें- October Bank Holidays: बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लंबी लिस्ट, वरना लटका ताला देख लौटेंगे वापस
इस लिस्ट में पहला बदलाव सब्सिडी से जुड़ा हुआ है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली सरकार की ओर से बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी को 31 सितंबर के बाद बंद कर दिया जाएगा. अब सब्सिडी के लिए अप्लाई करने वाले उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ मिलेगा.
ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में 1 अक्टूबर से बदलाव हो सकता है. इस बदलाव के बाद ट्रांजैक्शन के दौरान एक टोकन जनरेट होगा और इसी से पेमेंट होगा. पहले की तुलना में डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करना अब ज्यादा सेफ होगा.
अगला बदलाव म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए है, क्योंकि 1 अक्टूबर से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को अपने नॉमिनी की डिटेल देनी होगी या फिर उन्हें डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा.
1 अक्टूबर से आपके रसोई का बजट गैस की कीमतें बढ़ा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक अक्टूबर से रसोई गैस की कीमत में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए 1 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लॉन्च हो सकता है. इसके तहत उन सभी कार्यों पर रोक लगाया जाता है, जो प्रदूषण बढ़ाते हैं.
इसे भी देखें- Grand Vitara launch: तहलका मचाने आई ये धांसू SUV, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस; कीमत बहुत ही कम