CEO survey: क्या साल 2023 आर्थिक रूप से चुनौतियों भरा रहेगा? दरअसल एक सर्वे में पता चला है कि ज्यादातर भारतीय CEO बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों (geopolitical risks) के बीच अपनी कंपनी के ऑपरेशन लागत में कटौती (Cost Cutting) करने की योजना बना रहे हैं. प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स यानी PWC के अपने सालाना वैश्विक CEO सर्वे के अनुसार कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या या वेतन में कटौती कर सकती हैं.
सर्वे के मुताबिक, भारत के 78 फीसदी CEO, वैश्विक CEO के 73 फीसदी और एशिया पैसिफिक के 69 फीसदी सीईओ को लगता है कि अगले एक साल में वैश्विक आर्थिक विकास में गिरावट आएगी.
यह भी पढ़ें: Tax on Gautam Adani: ...तो गौतम अडानी के टैक्स से मिलेगी 50 लाख टीचर्स को सैलरी!
IANS के मुताबिक यह सर्वे अक्टूबर और नवंबर 2022 के बीच भारत के 68 सीईओ सहित 105 देशों और क्षेत्रों के 4,410 सीईओ के बीच आयोजित किया गया था.