Gurugram Metro Extension: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर (HUDA City Centre) से साइबर सिटी (Cyber City) तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी दी. इस मंज़ूरी के साथ ही हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट का रास्ता साफ हो गया है जिस पर 27 स्टेशन होंगे. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 5452 करोड़ रुपये होगी और यह 4 साल में पूरा होगा.
मेट्रो की इस नई लाइन के जरिए पुराने गुरुग्राम के इलाके नए शहर से जुड़ पायेंगे. इस मेट्रो लाइन से ओल्ड गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक, बसई गांव, अशोक विहार, कृष्णा चौक और पालम विहार जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों को दिल्ली-एनसीआर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही इस लाइन पर द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए जाने का रूट भी दिया जाएगा.
डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के मुताबिक, 27 स्टेशन में हुड्डा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के अलावा सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई गांव, सेक्टर 101, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज-4 और उद्योग विहार-5 शामिल होंगे.