Cement Price Hike: अगर आप घर, दुकान या किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी बनवाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. दरअसल सितंबर आते ही सीमेंट बनाने वाली कंपनियों ने सीमेंट की कीमतें बढ़ा दी हैं. सीमेंट के 50 किलो के एक बैग की कीमत 10-35 रुपये तक बढ़ी है.
बता दें कि मानसून सीजन में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां कम रहने के चलते सीमेंट की डिमांड कम हो जाती है. इसे देखते हुए कंपनियों ने अनुमान लगाया था कि मॉनसून के चलते सीमेंट की डिमांड कम हो जाएगी. लेकिन इस बार मानसून कमजोर रहा और अगस्त में ही सीमेंट की मांग में बढ़ोतरी देखी गई. इस वजह से सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए हैं.
ये भी पढ़ें: नवंबर तक करीब 7 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, इन सेक्टर्स में हायरिंग की हो रही तैयारी
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, जेफरीज लिमिटेड ने कहा कि सीमेंट के दाम 10-35 रुपये प्रति बैग तक बढ़े हैं. बता दें कि पूर्वी भारत में सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ी हैं. ब्रोकरेज के मुताबिक, सितंबर महीने के बीच में ही पूर्वी भारत में कीमतें दोबारा बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खास, आप पर क्या होगा असर, जानें
जुलाई में सीमेंट की कीमतें स्थिर थीं. वहीं, अगस्त में सीमेंट की कीमतों में 1-2 फीसदी की गिरावट आई थी. अब सितंबर में सीमेंट के रेट में तेजी आई है. जनवरी-मार्च तिमाही में सीमेंट के दाम 358 रुपये प्रति बैग थे जबकि जून तिमाही में ये घटकर 355 रुपये प्रति बैग हो गए. हालांकि अप्रैल-जून 2022 में सीमेंट के रेट 365 रुपये प्रति बैग पर थे.
बता दें कि मॉनसून सीजन खत्म होने वाला है इसलिए सितंबर में सीमेंट की अच्छी-खासी डिमांड होगी. अगर सीमेंट कंपनियों को इससे मुनाफा होता है तो ये देखने वाली बात है कि सीमेंट की कीमतें कब तक ऊंची रहती हैं.
ये भी पढ़ें: इतने बदले सोने-चांदी के रेट, चेक करें 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के दाम