Coffee Day Global facing bankruptcy case: फेमस कॉफी रिटेल चेन कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) यानी सीसीडी (CCD) को चलाने वाली कंपनी कॉफी डे ग्लोबल (Coffee Day Global) गंभीर आर्थिक संकट में फंसती दिख रही है. पिछले हफ्ते कंपनी को कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी (Corporate Insolvency) का सामना करना पड़ा.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडसइंड बैंक के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में याचिका दायर करने के बाद कॉफी डे ने दिवालियापन के लिए अप्लाई किया है.
बैंकरप्ट्सी कोर्ट की बेंगलुरू बेंच ने कॉफी डे ग्लोबल को कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी के लिए डायरेक्ट किया था. बता दें कि दो हफ्ते पहले कंपनी ने अपने आर्थिक हालातों के बारे में बताया था. कंपनी के मुताबिक, उस पर बैंक व अन्य कर्जदाताओं से 220.48 करोड़ रुपए का कैश क्रेडिट बकाया है जिसमें से 189.70 करोड़ रु. का पेमेंट डिफॉल्ट हुआ है. साथ ही, कंपनी अभी तक 5.78 करोड़ रु. के ब्याज का भुगतान भी नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें: इस विदेशी फर्म ने खरीदीं अडानी की दो कंपनियां, अडानी कैपिटल में रह गई सिर्फ 10% हिस्सेदारी
इस साल की शुरुआत में मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड पर 26 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई थी. सेबी ने अपनी जांच में पाया कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 7 सब्सिडियरीज से 3,535 करोड़ रुपये के फंड को डायवर्ट किया गया है.
बता दें कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की 2019 में मौत होने के बाद से ही कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब है.