Cabinet Decisions: केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से किसानों (farmer) को बड़ा तोहफा मिला है. मोदी सरकार ने धान, अरहर, मूंग, उड़द के MSP में भारी बढ़ोतरी का एलान किया है. मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है.