संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र (Budget Session) शुरू हो जाएगा. जो 8 अप्रैल तक चलेगा.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ओर 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. जो दो हिस्सों में चलेगा. इसका पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा. वहीं, एक माह बाद इसका दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होगा.
दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच बजट सत्र का आयोजन होगा. जहां हाल ही ये ख़बर सामने आई थी कि संसद भवन के करीब 400 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.