बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं. इसपर कई महीनों से लोगों का ध्यान था.
निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank of India ) इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा. यह डिजिटल करेंसी आने के बाद, आप रुपये को डिजिटली अपने पास रख सकेंगे. यह करेंसी ब्लॉक चेन पर आधारित होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ब्लॉक चेन और दूसरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल करेंसी जारी होगी.
दूसरा ऐलान डिजिटल करेंसी की कमाई पर टैक्स को लेकर रहा. बजट में क्रिप्टोकरेंसी का नाम नहीं लिया गया, बल्कि डिजिटल करेंसी का नाम लेते हुए निर्मला ने ऐलान किया कि डिजिटल करेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा. क्रिप्टोकरेंसी की मान्यता को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
क्या है डिजिटल करेंसी
डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency or CBDC) कहते हैं. इसे संबंधित देश का केंद्रीय बैंक जारी करता है. जिस देश में ये करेंसी जारी होती है, उस देश की सरकार की मान्यता इसे मिली हुई होती है. संबंधित देश के सेंट्रल बैंक की बैलेंसशीट में भी यह शामिल होता है.
बड़ी बात ये है कि इसे देश की करेंसी में भी बदला जा सकता है. आसान शब्दों में, आप इसे डिजिटल रुपया भी कह सकते हैं.
देखें- Budget 2022: इनकम टैक्स रिटर्न में चूक सुधार होंगे, दिव्यांगों को टैक्स में मिली छूट