बजट (Union Budget 2023) से पहले शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 451 की बढ़त के बाद 60,001 पर पहुंचा तो वहीं निफ्टी (Nifty) 149 अंकों के साथ 17,811 पर पहुंचा. बात अगर रुपये (Rupee) की करें तो डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूती से खुला. मालूम हो कि बजट पेश होने के चलते निवेशकों की निगाहें शेयर बाजार पर टिकी हैं. इसके अलावा इन्वेस्टर्स की नजर सोने-चांदी की कीमतों पर भी रहने वाली हैं.