बजट (Union Budget) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रेलवे के लिए कई अहम घोषणाएं कीं. रेलवे सेक्टर (Railway Sector) को बड़ी सौगात देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2.40 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए की लागत का प्रावधान किया गया है.इसके साथ ही रेलवे की नई योजनाओं के लिए भी 75 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करना है.