Budget 2023 : बजट 2023 से पहले हलचल तेज है. बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) क्या क्या ऐलान कर सकती हैं, इसपर editorji हिन्दी से अपनी राजा ने बात की आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के फिरोज अजीज से... अवनी ने जानने की कोशिश की कि फिरोज अजीज बजट में हो सकने वाले बदलावों को किस तरह से देखते हैं...
अवनी राजा : पर्सनल टैक्सेशन (Personal Taxation) पर रियायत को लेकर आपकी क्या राय है?
फिरोज अजीज : सरकार को टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) से 3 लाख करोड़ की रकम मिली है और ये बहद ज्यादा है. टैक्स कलेक्शन में 12-15 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई दी है. ऐसे में मौका भी है और दस्तूर भी...आम जनता को उम्मीद है कि सरकार 80C की लिमिट में कोई बदलाव जरूर करे.
मेरे अब तक के करियर में मैंने अब तक ऐसी प्रॉम्ट और विजिलेंट मिनिस्ट्री नहीं देखी है. ऐसे में जनता को उम्मीद है कि सरकार कुछ खुला हाथ जरूर दिखाएगी. पोस्ट कोविड पीरियड में जनता हेल्थ इंश्योरेंस पर मिलने वाली एग्जेम्प्शन से भी राहत की उम्मीद लगाए बैठी है. आशा करता हूं कि मिनिस्ट्री ने इसपर जरूर कोई फैसला लिया होगा.
अवनी राजा : लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (Long Term Capital Gain Tax) पर आप क्या सोचते हैं?
फिरोज अजीज : लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन में पैरिटी की जरूरत है. रिफॉर्मेट्री चेंज शायद न हो.... लेकिन खामियों को वित्त मंत्री कम कर रही हैं. बजट 2023 में सरकार पर टैक्स इंपैक्ट न पड़े लेकिन कमियां दूर हों, ऐसा लोग चाहते हैं.
ये भी देखें- India's Budget: डायरेक्ट टैक्स (Direct Tax) और इनडायरेक्ट टैक्स (Indirect Tax) क्या है?