Budget 2023 : बजट 2023 को लेकर कई तरह की हलचल दिखाई दे रही है. ऐसी खबर है कि बजट 2023 में कई गैर-जरूरी आइटम (non-essential items) पर कस्टम ड्यूटी (Customs Duty) बढ़ाई जा सकती है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने 35 वस्तुओं की एक लिस्ट तैयार की है और इनकी कस्टम ड्यूटी में संभावित बढ़ोतरी को लेकर विचार-विमर्श का दौर शुरू हो चुका है. प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने ऐसी वस्तुओं में शामिल हैं, जो महंगे हो सकते हैं.
इस फैसले की एक अहम वजह इंपोर्ट पर लगाम लगाने की कोशिश को बताया जा रहा है. साथ ही, सरकार की कोशिश 'आत्मनिर्भर भारत' (Aatmanirbhar Bharat) की पहल को और मजबूत करने की भी है. हालांकि, बीते कुछ सालों में इसी तरह की कोशिश हुई है और कई वस्तुओं पर आयात शुल्क को बढ़ाया भी गया है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई से सितंबर 2022 तिमाही में भारत का करेंट अकाउंट डेफिसिट (Current Account Deficit) GDP का 4.4% था जो 9 साल का उच्चतम स्तर था.
ये भी देखें- Budget 2023: 80C में छूट... इंश्योरेंस पर मिले और राहत... बजट से क्या चाहता है देश का सैलरीड क्लास?