श्रीलंका (Srilanka) ने खुद को दिवालिया घोषित करते हुए कहा है कि, वह 51 अरब डॉलर यानी कि 3.8 लाख करोड़ भारतीय रुपये करोड़ रूपये का विदेशी कर्ज नहीं चुका पाएगा. श्रीलंका आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. श्रीलंका पर अप्रैल 2021 में कुल 3500 करोड़ डॉलर का कर्ज था. महज एक साल में यह कर्ज बढ़कर 5100 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया.
बैंक घोटाले (Bank fraud) के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) के एक सहयोगी को CBI ने गिरफ्तार किया है. नीरव मोदी के सहयोगी सुभाष शंकर को CBI ने मिस्र की राजधानी काहिरा से पकड़ा है और उसे मुंबई भी लाया जा चुका है. बता दें कि, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करीब 13 हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: भगोड़े Nirav Modi के करीबी साथी को CBI ने मिस्र की राजधानी से किया गिरफ्तार, वापस लाया गया मुंबई
ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire’s Index) की हालिया रैंकिंग में अडानी 6वें नंबर पर पहुंच गए हैं. सोमवार को उनकी सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. इसकी बदौलत अडानी की नेटवर्थ में एक दिन में ही 8.57 अरब डॉलर यानी करीब 65,091 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: Bloomberg Billionaire’s List:एक दिन में कमाए 65 हजार करोड़,Gautam Adani बने दुनिया के छठे सबसे रईस शख्स
देश भर के मोबाइल यूजर्स को बहुत जल्द 5G नेटवर्क का तोहफा मिल सकता है.टेलीकॉम सेक्टर के रेग्युलेटर ट्राई ने 5जी मोबाइल सेवा के लिए जरुरी स्पेक्ट्रम की कीमतों को लेकर अपने सुझाव सौंप दिए हैं. जिसके बाद बेहद जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो सकती है.
मंगलवार को Gold-Silver की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 52 हजार रुपये से ज्यादा हो गई. वहीं चांदी की कीमत भी इजाफे के साथ 68 हजार 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
Russia से तेल खरीदने के पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका जवाब देते हुए कहा कि भारत जितना एक महीने में तेल की कुल खरीद करता है, यूरोप उसे बड़ी डील एक दोपहर में कर डालता है. विदेश मंत्री ने कहा-अगर आप रूस से ईंधन खरीद पर सवाल कर रहे हैं तो मैं यूरोप पर फोकस करने को कहूंगा. हम अपनी जरूरत का ईंधन खरीदते हैं, जो हमारी ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि रूस से ज्यादा तेल खरीदना भारत के लिए सही नहीं है.
MP के सागर में रहने वाले सुधीर कुमार जैन नाम के आदमी ने PM आवास योजना के जरिए घर मिलने पर PM मोदी को चिट्ठी लिखकर शुक्रिया कहा. बदले में PM Modi ने भी उसे खत के जरिए जवाब भेजा है. PM Modi ने चिट्ठी लिखकर उस सख्श को घर मिलने पर बधाई दी है.
फोमस बाइक कंपनी Yamaha ने Yamaha MT15 के एक न्यू जेन वर्जन को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च किया है. MT-15 के इस लेटेस्ट वर्जन के लिए बुकिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी. बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 6 हजार रुपये है.
vivo ने चीन में Vivo X Fold और X Note को लॉन्च कर दिया है. Vivo X Fold, वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. दोनों ही डिवाइस स्नैपड्रगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आते हैं.Flipkart पर बिग सेविंग डेज सेल की आज से शुरुआत हो गई है और यह सेल 14 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स, स्पीकर्स और भी बहुत सारे कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है.
मंगलवार को Indian Raiway ने 162 ट्रेनों को कैंसिल किया है. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसिल और रिशेड्यूल ट्रोनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.