Elon Musk बने 'नीली चिड़िया' Twitter के मालिक
Elon Musk अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के भी मालिक बन गए हैं. ट्विटर खरीदने का यह सौदा लगभगल 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3 हजार 368 अरब रुपये में यह सौदा हुआ है. एलन मस्क ने ट्विटर के एक शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी करीब 4152 रुपये कैश की बोली लगाई थी. ट्विटर के साथ डील डन होने के बाद मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे. क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है.
ये भी पढ़ें । Elon Musk के मालिक बनने के बाद पूरी तरह बदल जाएगा Twitter
Elon Musk के मालिक बनने के बाद पूरी तरह बदल जाएगा Twitter
Elon Musk के द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद Twitter में कई सारे अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. खुद Elon Musk भी यह मानते हैं कि, ट्विटर में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन उनका सही से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. Elon Musk के साथ Twitter की डील इस साल तक ही फाइनल हो जाएगी. इसके साथ ही Twitter पूरी तरह से प्राइवेंट कंपनी बन जाएगी. मस्क के पास Twitter का पूरा कंट्रोल भी होगा. अभी तक ट्विटर पब्लिक कंपनी है जिसके कई स्टेक होल्डर्स हैं.
LIC IPO : खत्म हुआ इंतजार, इस दिन लॉन्च होगा देश का सबसे बड़ा LIC IPO!
LIC IPO का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.LIC IPO मई के पहले हफ्ते में लॉन्च होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का IPO 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा. LIC IPO का आकार 21,000 करोड़ रुपये का रहने का अनुमान है. 27 अप्रैल को इसके प्राइस बैंड की घोषणा हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार शेयर्स का इश्यू प्राइस 950-1000 रुपये के बीच में हो सकता है.
ये भी देखें । LIC IPO : खत्म हुआ इंतजार, इस दिन लॉन्च होगा देश का सबसे बड़ा LIC IPO!
वित्त मंत्री ने सेमीकंडक्टर उद्योगपतियों को दिया भारत में कारोबार का न्यौता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को अमेरिकी सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. बता दें कि, सरकार ने पिछले साल देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी थी.
Maruti Suzuki ने बढ़ाई अपनी इस फेमस कार की कीमत
Maruti Suzuki ने अपनी सबसे फेमस कारों में से एक Swift Dezire की कीमतों को बढ़ा दिया है. इस प्राइस करेक्शन के बाद डिजायर की एक्स-शोरूम कीमतें अब 6.24 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये तक हो गई हैं.
Adani Wilmer का मार्केट कैप पहुंचा 1 लाख करोड़ के पार
Gautam adani की कंपनी Adani wilmar ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. Edible oil बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप लिस्टिंग के तीन महीने में ही 1 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. अडानी विल्मर के शेयरों में सुबह के शुरुआती कारोबार में काफी शानदार तेजी देखने को मिली इससे अडानी विल्मर का मार्केट कैप ₹1.04 लाख करोड़ का हो गया. इसके साथ अडानी विल्मर दुनिया की टॉप 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों में अपनी जगह बना ली है.
मंगलवार को मंहगे हुए Gold-Silver, जानें आज का भाव
मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी देखने को मिली. मंगलवार की सुबह MCX पर सोने की कीमत51,498 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी का भाव भी बढ़कर 65,421 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
मई से शुरू होगी Jeep की इस नई दमदार SUV की बुकिंग
कार बनाने वाली कंपनी Jeep मई से नई मेरिडियन एसयूवी (Jeep Meridian) के लिए बुकिंग शुरू करेगी. इस गाड़ी की कीमत की घोषणा और लॉन्च मई के आखिर में होने की उम्मीद है, जिसके बाद जून के तीसरे हफ्ते से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. नई Jeep Meridian 7-Seater SUV में भी जीप कंपास एसयूवी (Compass SUV) की तरह थ्री-रो सीटें दी गई हैं.
RBI ने लगाया बैंक ऑफ महाराष्ट्रा पर 1.12 करोड़ का जु्र्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने KYC मानदंडों सहित कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 1.12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर यह जुर्माना जोखिम प्रबंधन दिशानिर्देशों, KYC से संबंधित प्रावधानों और बैंकों द्वारा वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में संहिता उल्लंघन के मद्देनजर लगाया गया है.
मंगलवार को रेलवे ने कैंसिल की 116 ट्रेनें, इस वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
Indian Railway ने मंगलवार को 116 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.