Bizz Brief: दूध की कीमतों ने बिगाड़ी सेहत, GST में आएगा Crypto... 2 मिनट में टॉप Bizz News

Updated : Mar 21, 2022 17:08
|
Editorji News Desk

Milk Price Hike: महंगाई की मार ने बिगाड़ी सेहत, दूध के दाम में बंपर इजाफा
कई सारी Milk Companies ने दूध के पैकेटों के दाम बढ़ा दिए हैं. Amul और Mother dairy पहले ही अपने दूध पैकेटों के दाम बढ़ा चुकी हैं. इनके बाद इस लिस्ट में अब सांची, पराग, कामधेनु और सरस डेयरी जैसी कंपनियों का नाम भी शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें: Milk Price Hike: महंगाई की मार ने बिगाड़ी सेहत, इन कंपनियों ने बढ़ाए अपने दूध पैकेटों के दाम

बाबा रामदेव की कंपनी में Share खरीदने का मौका, 24 तारीख को आ रहा है FPO
बाबा रामदेव द्वारा समर्थित रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya) के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) की तारीखों का एलान हो चुका है. कंपनी का FPO 24 मार्च से 28 मार्च के बीच खुलेगा. इसके जरिए कंपनी की करीब 4300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

Gold Price: सोमवार को सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई फीकी
सोमवार को Gold-Silver के दाम में गिरावट आई है. आज 10 ग्राम सोना 51342 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत घटकर 67426 रुपये पर पहुंच गई है.

GST स्लैब में हो सकता है बड़ा बदलाव, हटाए जाएंगे 15 और 18 फीसदी के स्लैब
GST structure में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. ऐसी उम्मीद है बदलाव सुझाने के लिए गठित की गई राज्य मंत्रियों की कमेटी 12 फीसदी और 18 फीसदी के स्लैब्स को मिलाकर 15 फीसदी का एक स्लैब बनाने का सुझाव दे सकती है.

Crude Oil: कच्चे तेल के दाम में फिर लगी आग, 111 डॉलर प्रति बैरल पहुंची कीमत
रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकलने से इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेट क्रूड ऑयल फिर से 111 डॉलर प्रति बैरल के उपर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि पिछले हफ्ते 130 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बाद कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल बैरल के नीचे जा फिसला था.

Cryptocurrency को GST दायरे में ला सकती है सरकार
सरकार GST के तहत Cryptocurrency को वस्तुओं या सेवाओं के रूप में वर्गीकृत करने पर काम कर रही है, ताकि इसके लेनदेन के पूरे मूल्य पर कर लगाया जा सके. अभी क्रिप्टो एक्सचेंज द्वारा दी जाने वाली सेवा पर 18 फीसदी GST लगाया जाता है.

ट्रेनों में आज से दोबारा मिलेगा कंबल और चादर, Covid-19 के कारण बंद थी सुविधा
ट्रेनों में आज से दोबार कंबल और चादर की सुविधा को बहाल कर दिया गया है. Covid-19 के कारण ट्रेनों के AC कोच में कंबल और चादर की सुविधा बंद कर दी गई थी.

सुबह की मामूली बढ़त के बाद गिर कर बंद हुआ Share Market
सुबह की मामूली बढ़त के बाद शेयर आज गिरावट पर बंद हुआ. दिन का कारोबार खत्म होने के बाद Sensex 570 और NSE 165 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Share Market Open: सोमवार को मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, Sensex में 130 और Nifty में 30 अंकों की उछाल

सरकार ने Sebi के पास दोबारा से जमा किए LIC IPO के दस्तावेज
सरकार ने LIC का IPO लाने के लिए Sebi के पास नए दस्तावेज दाखिल करवा दिए हैं, इन दस्तावेजों में दिसंबर तिमाही से जुड़ी जानकारी शामिल है. बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने फरवरी में LIC IPO लाने के लिए सरकार के पास दस्तावेज दाखिल किया था.

डीजल (Diesel) की कीमतों में इजाफा, थोक खरीददारों को 25 रू. ली. महंगा मिल रहा डीजल
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने बल्क कस्टमर्स (Bulk Customers) यानी थोक खरीददारों के लिए डीजल के दाम (Diesel Price) में प्रति लीटर 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.

यह भी पढ़ें: Fuel Price: डीजल की कीमतों में इजाफा, थोक खरीददारों को 25 रुपये लीटर महंगा मिल रहा डीजल

 

GSTCRUDE OILDiesel PricecryptocurrencyRamdevLIC IPOMilk Product

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study