Bitcoin: ऊंचाई के नए रिकॉर्ड कायम करने के बाद बिटक्वाइन धड़ाम से गिरा है. पिछले कुछ समय से जारी तेज उछाल के चलते इसने हाल ही में ही 73 हजार डॉलर का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया था. अब पिछले एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमतें बुरी तरह से नीचे गई हैं. करीब 10% की गिरावट के साथ ही ये 65,300 डॉलर तक पहुंच गयी, हालांकि इस रिपोर्ट को फाइल किये जाने तक कीमतों में थोड़ा इजाफा हुआ है. इस गिरावट की वजह से क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने वाले लोगों की सांसे फूल गईं हैं. बिटकॉइन के अलावा बाकी क्रिप्टोकरंसी में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें: BSF में SI सहित अन्य पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट हैं तो इस डेट से पहले करें अप्लाई