साल 2023 के यूनियन बजट (union budget) में ऑनलाइन गेमिंग से होने वाले आय पर टीडीएस (TDS)के नियम को लेकर भी एक बड़ा बदलाव किया गया है. ऑनलाइन गेमिंग से पैसे जीतने वाले को मौजूदा समय में 10000 हजार रुपये से अधिक रकम पर 30 प्रतिशत का टीडीएस देना होता है. लेकिन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman)ने यह घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन गेमिंग में जीती हुई किसी भी राशि पर अब टैक्स यानी टीडीएस देना होगा. हालांकि ऑनलाइन गेमिंग (online gaming) से जुड़ी कंपनियों ने सरकार से टीडीएस को कम करने की मांग की थी. मौजूदा समय में ऑनलाइन गेम में अगर कोई 10000 से कम की रकम जीतता है तो उसे कोई टीडीएस नहीं देना होता है.
ये भी देखे: 7 लाख रुपये के इनकम पर कोई टैक्स नहीं, जानिए क्या है नया टैक्स रिजीम, क्या होगा फायदा
लेकिन नए नियम के मुताबिक अब दस हजार से कम की रकम पर भी टीडीएस देना अनिवार्य होगा. वहीं अब ऑनलाइन गेमिंग से जीती हुई रकम को आयकर रिटर्न (income tax return) (आईटीआर) फाइल करते समय अन्य स्रोतों से आय तहत रिपोर्ट करना जरूरी होगा.
ये भी पढ़े:बजट में सीनियर सिटीजन के लिए तगड़ा झटका, नहीं मिली रेल किराये में छूट