BEL Share Price News: गुरुवार को डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड या बीईएल के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. BEL के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ करीब 162 रुपए पर पहुंच गए हैं. डिफेंस कंपनी के शेयरों में इस तेजी की वजह भारतीय सेना से मिला 580 करोड़ रु. का ऑर्डर है. इस ऑर्डर के तहत रडार के लिए आर्टिफिशियल मैग्नेटिक कंडक्टर (AMC) की सप्लाई होनी है.
एक लाख करोड रुपए से अधिक के मार्केट कैप वाली सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने बताया है कि 15 सितंबर 2023 को पिछले डिस्क्लोजर के बाद से उसे 3,335 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल, अनकूल्ड टीआई साइट्स, इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियोज और पैसिव नाइट विज़न बाइनोक्युलर्स के एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़े हैं.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के मुताबिक, उसे वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक करीब 18,300 करोड़ रु. के ऑर्डर मिले हैं.
बीईएल के शेयरों में पिछले महीने में 85 फीसदी का उछाल आया है. इसके शेयर 30 जनवरी 2023 को 89 रुपए के स्तर पर थे. पिछले 1 साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर ने 104 रुपए से 163 रुपए का सफर तय किया है. पिछले 5 साल की बात करें तो सरकारी कंपनी के शेयरों में 500 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की जीत से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाज़ार, निवेशकों ने कमाए ₹6 लाख करोड़