G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में G20 समिट होने वाली है जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने यात्रियों की तादाद बढ़ने के चलते एक नई फैसिलिटी शुरू की है जिसका नाम है 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' (Tourist Smart Cards). इस स्कीम के तहत दिल्ली मेट्रो 4 सितंबर यानी आज से लेकर 13 सितंबर तक दिल्ली के अलग-अलग 36 स्टेशनों पर टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' बेचेगी.
दिल्ली मेट्रो के ये टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड दो कैटेगरी में बेचे जायेंगे. ये कार्ड एक दिन और तीन दिन की वैलिटिडी के लिए होंगे. एक दिन की वैलिडिटी के लिए आपको 200 रु. का और 3 दिन के लिए 500 रु. का रिचार्ज कराना पड़ेगा. बता दें कि इन कार्ड के जरिए मेट्रो में अनलिमिटेड यात्रा की जा सकेगी. बता दें कि आप कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर यह कार्ड बनवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सितंबर में क्या-क्या बदलेगा? जानिए खास बातें
कार्ड बेचने के लिए 36 स्टेशनों पर अलग से काउंटर बनाए गए हैं जिनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाज़ार, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, जोर बाग, दिल्ली हाट, जामा मस्जिद, झंडेवालान, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.
इसमें 50 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी फीस भी डिपॉजिट करनी पड़ेगी जो कार्ड लौटाने के बाद आपको वापस कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट्स की टिकट हो सकती हैं महंगी, 14% तक बढ़ गए जेट फ्यूल के दाम