Bank Holidays in January 2024: कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है. अगले महीने यानी जनवरी 2024 में 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. जनवरी में 4 रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा 10 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.
कुछ बैंक छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं. ऐसे में भारतीय रिज़र्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग-अलग राज्यों के हिसाब से लिस्ट जारी करता है. तो अगर आपको भी जनवरी में बैंक संबंधी कोई ज़रूरी काम है तो ये लिस्ट ज़रूर चेक कर लें.
1 जनवरी 2024- नए साल का पहला दिन - आइजोल, चेन्नई, गंगटोक (अरुणाचल प्रदेश) और कोहिमा (नागालैंड) में बैंक बंद रहेंगे
7 जनवरी 2024- रविवार के कारण सभी जगह छुट्टी
11 जनवरी 2024- मिशनरी दिवस के कारण आइजोल (मिज़ोरम) में बैंक बंद रहेंगे
12 जनवरी, 2024- स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
13 जनवरी, 2024- दूसरे शनिवार और लोहड़ी के कारण बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी, 2024- मकर संक्रांति और रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी, 2024- पोंगल/ थिरुवल्लुवर दिवस के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
16 जनवरी, 2024- टुसू पूजा के कारण पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे.
17 जनवरी, 2024- गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
21 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी, 2024- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी, 2024- हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस के कारण राज्य में छुट्टी रहेगी.
26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
27 जनवरी, 2024- महीने के चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
28 जनवरी, 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
31 जनवरी, 2024- मी-डैम-मी-फी के कारण असम में छुट्टी रहेगी.
ये भी देखें: बंद होने वाली है SBI की ये FD स्कीम, केवल 400 दिनों के निवेश पर मिलता है 7.60% ब्याज