Bank Holidays in December 2023: अगले महीने यानी दिसंबर में 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. कुछ बैंक छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं. ऐसे में भारतीय रिज़र्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग-अलग राज्यों के हिसाब से लिस्ट जारी करता है. इसके अलावा, दिसंबर में बैंकों की 6 दिन की हड़ताल भी रहेगी, जिस दौरान बैंक बंद रह सकते हैं. तो अगर आपको भी दिसंबर में बैंक संबंधी कोई ज़रूरी काम है तो ये लिस्ट ज़रूर चेक कर लें.
1 दिसंबर 2023- उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) और कोहिमा (नागालैंड) में बैंक बंद रहेंगे
3 दिसंबर 2023- रविवार के कारण सभी जगह छुट्टी
4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी (गोवा) में बैंक बंद रहेंगे
9 दिसंबर 2023- दूसरे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद
10 दिसंबर 2023- रविवार के कारण छुट्टी
12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण शिलांग (मेघालय) में बैंक में छुट्टी रहेगी
13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/नामसूंग के कारण गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे
14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/नामसूंग के कारण गंगटोक (सिक्किम) में बैंक में अवकाश रहेगा
17 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण छुट्टी
18 दिसंबर, 2023- यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग (मेघालय) में बैंक बंद रहेंगे
19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी (गोवा) में बैंक बंद रहेंगे
23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी
24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल (मिज़ोरम), कोहिमा (नागालैंड), शिलांग (मेघालय) में बैंक बंद रहेंगे
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा (नागालेंड) में बैंक बंद रहेंगे
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग नांगबाह के कारण शिलांग (मेघालय) में बैंक बंद रहेंगे
31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
AIEBA यानी ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज एसोसिएशन ने बीते दिनों ये घोषणा की है कि वो अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल पर जाएंगे.
4 दिसंबर - पीएनबी, एसबीआई और पंजाब एंड सिंध बैंक
5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया
6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक
8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र
11 दिसंबर- सभी प्राइवेट बैंक
ये भी पढ़ें: e-SIM ट्रेंड ले रहा फिजिकल सिम कार्ड की जगह, जानें क्या हैं इसके फायदे और कैसे करें इस्तेमाल