Bank FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा ज्यादा ब्याज; जानें कौन सा बैंक है सबसे आगे?

Updated : Mar 30, 2023 20:56
|
Editorji News Desk

Bank FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में लगातार 6 बार 250 बेसिस पॉइंट (2.5%) की बढ़ोतरी की है. जाहिर है, इस वजह से लोन की EMI भी आसमान छूने लगी है लेकिन इन सबके बीच एक उम्मीद की किरण भी है. RBI द्वारा रेपो दर में बढ़ोतरी से बैंकों में अलग अलग टैन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में भी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है.

कुछ बैंक दूसरों की तुलना में ज्यादा FD रेट की पेशकश कर रहे हैं. इनमें स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्मॉलर प्राइवेट बैंक और साथ ही स्मॉलर फॉरेन बैंक हैं, जो PSU बैंकों और बड़े प्राइवेट बैंकों की तुलना में FD पर ज्यादा ब्याज प्रोवाइड कर रहे हैं.

Bankbazaar.com के आंकड़ों के मुताबिक, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) 1001 दिनों की अवधि में 9% का हायर इंटरेस्ट रेट दे रहा है.

AU, उज्जीवन (Ujjivan), सूर्योदय (Suryoday) जैसे दूसरे स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 8% से 8.5% के बीच ब्याज दे रहे हैं.

विदेशी बैंकों में, ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) सबसे पहले पायदान पर है. बैंक 3 साल की FD पर 7.75% ब्याज दर देता है.

BankBazaar की मानें तो, IDFC फर्स्ट (IDFC First) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) सीनियर सिटिजन को 5 साल के लिए 7% और 7.5%  की FD रेट्स दे रहे हैं.

हालांकि, नए रेट को पुराने रेट से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. सिर्फ नई FD पर ही ये ब्याज दरें मिलेंगी.

अब हो सकता है कि ये कमाल की स्कीम्स देखकर लोग पुरानी FD खत्म कर दें और नई शुरू करने की कोशिश करें लेकिन ध्यान रहे कि प्रीमैच्योर विदड्रॉल पर बैंक पैनल्टी चार्ज कर करता है. तो, जो भी करें सोच समझकर ही करें...

ये भी देखें- Axis Bank का हुआ सिटी बैंक का रिटेल कारोबार... 11,603 करोड़ रुपये में खरीदा
 

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study