आरबीआई (RBI) ने अगस्त के शुरुआत में ही अपनी ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी, जिसका असर उसके तुरंत बाद से ही दिखाई देने लगा था. उसके बाद कई बैंकों ने अपने इंटरेस्ट रेट में ताबड़तोड़ वृद्धि की है. बीते सोमवार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) और बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Housing Finance) ने भी ब्याज दरों में 50 आधार अंकों या 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों की हाउसिंग लोन (Housing loan) पर ईएमआई बढ़ जाएगी और उन्हें पहले से ज्यादा कर्ज चुकाना पड़ेगा.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited) की वेबसाइट के मुताबिक मिनिमम इंट्रेस्ट रेट अब 8 फीसद हो गया है, जो पहले 7.50 प्रतिशत था. इसके हिसाब से मान लीजिए कि आपका होम लोन 50 लाख रुपये तक है, तो अब आपका मिनिमम इंटरेस्ट रेट बढ़कर 8.05 फीसद हो जाएगा और इस नई ब्याज दर के हिसाब से आपको कर्ज चुकाना पड़ेगा. इसी तरह 50 लाख से ज्यादा लोन लेने वाले ग्राहकों को 8.25 फीसद और 2 करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक का होम लोन लेने वाले ग्राहकों को अब 8.40 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा. 700 से कम सिबिल स्कोर (Cibil Score) वाले ग्राहकों के लिए यह ब्याज दरें अलग भी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: EPFO Fraud: मुंबई EPFO में हो सकता है 1000 करोड़ का गड़बड़झाला, मामले की जांच जारी
कुछ ऐसे बैंक हैं, जहां से आप बहुत ही सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन ले सकते हैं, तो आइए उन टॉप-5 प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के बारे में जानते हैं, जहां से आप बहुत ही कम ब्याज दरों पर कर्ज लेकर अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं.