गुरुवार को बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का FPO ओपन हो गया है. रुचि सोया का FPO साइज करीब 4300 करोड़ रुपये का है.
दिलचस्प बात यह है कि, इस FPO के जरिए रुचि सोया में करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी पतंजलि भी 18-19 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेचेगी. रुचि सोया ने शेयरों का प्राइस रेंज 615-650 रुपये रखा है.
इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि, रुचि सोया के एंकर इनवेस्टमेंट राउंड से 1290 करोड़ जुटाए हैं. अब हम देश की हेल्थ के साथ वेल्थ भी सुधारेंगे.रुचि soyaa इस fpo से करीब 3,300 करोड़ रुपये जुटाएगी. जिसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कंपनी के दूसरे कामकाज के लिए होगा.
बता दें कि 2018 में पतंजलि ने दिवालिया हो चुकी रुचि सोया को खरीदा था.
यह भी पढ़ें: महंगाई का एक और झटका, Petrol-Diesel और LPG के बाद महंगी हुई CNG-PNG