Apple iPhone 12 Ban In France: Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद यूजर्स में एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है, लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर भी सामने आई है. फ्रांस (France) की सरकार ने आईफोन-12 की बिक्री पर बैन लगा दिया है. एक्सेस रेडिएशन के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है.
फ्रांस की एजेंसी ANFR रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) को कंट्रोल करती है. एजेंसी ने बताया कि इस फोन की बॉडी से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलती हैं, जो कि यूजर्स के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.
एजेंसी के मुताबिक, लैब टेस्टिंग (Lab Testing) से पता चला है कि आईफोन 12 (iPhone 12) की बॉडी 5.74 वाट प्रति किलोग्राम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन को अब्सॉर्ब करती है. फिर चाहे फोन हाथ में हो या पॉकेट में रखा हो. अगर सही आंकड़े की बात करें तो यूरोपीय देशों में यह 4.0 प्रति किलोग्राम के अंदर होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- New York City Flood: शहर में बाढ़ से तबाही, गाड़ियां डूब गईं तो घरों तक पहुंचा पानी, शहर में लगा आपातकाल
वहीं, iPhone 12 के बैन के बाद दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) भी बड़ा कदम उठाने जा रही है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगी. नए अपडेट के बाद रेडिएशन (Radiation) की ये समस्या दूर हो जाएगी.