Amazon Great Indian Festival Sale: Amazon ने अपनी सबसे बड़ी सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 (Great Indian Festival Sale 2023) की घोषणा कर दी है जो कि 10 अक्टूबर से शुरू होगी. इस सेल में आपको कई सारे शानदार ऑफर और डिस्काउंट मिलेंगे.
सेल में आपको घर में रोज इस्तेमाल होने वाली चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज, एक्सेसरीज, फैशन, टीवी, होम डेकोर के प्रोडक्ट और फर्नीचर तक मिलेंगे. इसके साथ ही ग्राहक नए लॉन्च हुए iPhone 15 के अमेज़न पर सेल के दौरान लाइव होने का भी इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दीवाली से पहले लॉन्च हो सकती है डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम, दिल्ली में मिलेंगी 3000 प्रॉपर्टीज
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स (Prime Members) के लिए 24 घंटे पहले ही लाइव कर दी जाएगी. अगर आपके पास प्राइम मेंबरशिप है, तो सेल के दौरान आपको अर्ली एक्सेस भी मिलेगा और तो और एक ही दिन में डिलीवरी का विकल्प भी मिलेगा.
बता दें कि अमेज़न ने एसबीआई के साथ पार्टनरशिप की हुई है. सेल में अगर आप एसबीआई का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.
हर साल सितंबर-अक्टूबर के फेस्टिवल सीजन के दौरान ग्राहक काफी खरीददारी करते हैं. Redseer के एक्सपर्ट के मुताबिक, फेस्टिवल सीजन की सेल सालाना 20 फीसदी बढ़कर जीएमवी में 90,000 करोड़ रु. तक पहुंच सकती है.
अमेज़न इंडिया के प्रमुख मनीष तिवारी ने कहा कि इस बार सेल पर बढ़ती महंगाई का असर बहुत ज्यादा नहीं होगा. उन्हें लगता है कि साल 2023 की सेल बीते सालों की तुलना में बेस्ट फेस्टिव सेल रह सकती है.