Go First flight cancle: प्राइवेट विमानन कंपनी Go First एयरलाइन को फिर बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने अब 28 मई तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने ट्वीट कर लिखा, 'हमें ये सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण, 28 मई 2023 तक चलने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट्स रद्द हो गई है. हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. यात्रियों को जल्द ही पूरा रिफंड दे दिया जाएगा. हम जानते हैं कि फ्लाइट के कैंसिल होने के कारण आपके ट्रैवल प्लान बाधित हो रहे हैं लेकिन, हम आपकी पूरा सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कंपनी ने परिचालन संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए आवेदन किया है. हम जल्द ही बुकिंग शुरू करेंगे.'
दरअसल इससे पहले ऑपरेशन से संबंधी कारणों का हवाला देते हुए 26 मई तक फ्लाइट्स रद्द की दी गई थीं. Go First एयरलाइन का कहना था कि वह जल्द ही अपनी सर्विसेज फिर से शुरू करेगी.