Airfares Down: देश में हाल ही में डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic Flights) के किरायों में 60 फीसदी तक की गिरावट आई है. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) की टैरिफ सेल के द्वारा कलेक्ट किए डेटा के मुताबिक, अगर 5 जून के हवाई किराए की तुलना 13 जून से की जाए तो सरकार की कोशिशों के बाद एयर फेयर 13 फीसदी से 56 फीसदी कम हो गए हैं. इस हफ्ते पीक रूट्स पर एयरलाइंस के एयरफेयर में कमी देखी गई है जिससे पैसेंजर्स को राहत मिली है.
बता दें कि कई दिनों से ये मांग की जा रही थी कि सरकार एयरलाइंस के एयर फेयर की अधिकतम लिमिट तय करे जिससे कि पैंसेंजर्स को कुछ राहत मिल सके. लेकिन सरकार ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. सरकार का कहना है कि इस रेगुलेशन से एयरलाइंस के बीच प्रतिस्पर्धा पर असर पड़ेगा. इस वजह से एयरलाइंस के बीच कॉम्प्टिशन की वजह से जो फायदे पैसेंजर्स को मिलते हैं वो मिलना बंद हो जायेंगे.
पिछले हफ्ते नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइंस के टॉप ऑफिशियल्स के साथ एडवाइजरी मीटिंग की थी. इस मीटिंग में ऐसे रूट्स पर फ्लाइट का किराया कम करने के लिए कहा गया था जिनमें बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से मुंबई जाना है तो जान लें फ्लाइट का किराया, आसमान छूने लगी हैं कीमतें