Air India-Boeing Deal: एयर इंडिया ने करीब 34 अरब डॉलर की लागत से 220 बोइंग विमान खरीदने जा रही है. बोइंग ने अपने बयान में कहा कि एयर इंडिया ने 190 '737 मैक्स', 20 '787 ड्रीमलाइनर' और 10 '777X' हवाई जहाज चुने हैं. इसके अलावा 70 और विमान खरीदने का विकल्प होगा. इससे कुल सौदा 45.9 अरब डॉलर बैठेगा.
एयर इंडिया के इस फैसले को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस करार को ऐतिहासिक बताया है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है और करेगा.
यह भी देखें: Petrol Diesel Rate: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें दाम
बता दें पिछले 17 साल में पहली बार एयर इंडिया विमान खरीदने जा रही है. टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह पहला ऑर्डर है.