Air India-Vistara Merger: TATA Group की एयरलाइन एयर इंडिया में VISTARA Airlines के मर्जर के बाद इसे एयर इंडिया के नाम से ही जाना जाएगा. सीधा मतलब ये हुआ कि Vistara Brand अब इतिहास बन जाएगा. वहीं, सिंगापुर एयरलाइन (Singapore Airlines) ने एयर इंडिया (Air India) में 267 मिलियन US डॉलर के इन्वेस्टमेंट प्लान की पुष्टि की है. नवंबर 2022 में सिंगापुर एयरलाइंस-टाटा संस (Tata Sons) के बीच डील हुई थी. इस डील के तहत सिंगापुर एयरलाइन को एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.
टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने भी इसकी पुष्टि की है. Vistara का विलय एयर इंडिया के साथ जबकि एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) का विलय एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) संग किया जा रहा है
एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन (Air India CEO Campbell WIlson) ने कहा कि TATA Group, एयर इंडिया और विस्तारा दोनों की विरासत को आगे बढ़ाना चाहता है. कोशिश भी जारी है. उन्होंने कहा- भारतीय विमानन बाजार में विस्तारा की मजबूत पहचान है लेकिन भारत के बाहर एयर इंडिया का नाम काफी है और इसका 90 वर्षों का इतिहास भी है.
ये भी देखें- Air India: सस्ती होगी फ्लाइट टिकट! एयर इंडिया ने 500 से ज्यादा विमान खरीदने का दिया बड़ा ऑर्डर