AI in Courts: अब पेंडिंग नहीं रहेंगे ग्राहकों से जुड़े मामले, कंज्यूमर कोर्ट्स में होगा AI का इस्तेमाल

Updated : Sep 20, 2023 14:26
|
Editorji News Desk

AI in consumer court: केंद्र सरकार देश में अलग-अलग कंज्यूमर कोर्ट्स (Consumer Courts) में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर काम कर रही है जिससे कि कोर्ट में पेंडिंग मामलों को कम किया जा सके. कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने ये जानकारी दी है. 

मंत्रालय ने कहा कि जैसे-जैसे AI का स्कोप तेजी से बढ़ रहा है, वह भी राष्ट्रीय, राज्य और जिला उपभोक्ता आयोगों में लंबित मामलों को कम करने के लिए इसकी सुविधाओं का उपयोग करने पर काम कर रहा है.

मंत्रालय के मुताबिक, उपभोक्ता आयोगों में दायर मामले का AI के माध्यम से विश्लेषण किया जाएगा और इसकी समरी तैयार की जाएगी. इसके साथ ही केस के निपटान के लिए एआई की मदद से कई अन्य कदम भी उठाए जायेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्रेन ड्राइवर को आई झपकी तो खुद ही लग जाएगा इमरजेंसी ब्रेक, AI बेस्ड डिवाइस बना रही रेलवे

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) ने अगस्त में 854 मामलों का सफलतापूर्वक निपटान किया है. यह आयोग की ओर से उठाए गए सक्रिय कदमों, सुव्यवस्थित प्रक्रियाओं और ई-दाखिल जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से ही संभव हो पाया. इससे मामलों का समाधान पहले से कहीं अधिक तेजी से हो सका.

मामलों का निपटान इसी तेजी से हो सके, इसके लिए डिपार्टमेंट ने उपभोक्ता आयोगों में ई-दाखिल के ज़रिए केस फाइल करना अनिवार्य कर दिया है. जल्द ही ई-दाखिल पर वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) की सुविधा शुरू होने जा रही है.
मंत्रालय के मुताबिक, NCDRC ने साल 2023 में आयोग में उपभोक्ता मामलों के निपटान में काफी सुधार किया है. NCDRC और डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर्स अफेयर्स ने अगस्त में 854 उपभोक्ता मामलों का सफलतापूर्वक निपटान किया है. इसी दौरान 455 केस फाइल भी किए गए थे. मंत्रालय ने उपभोक्ता आयोगों में लंबित मामलों को कम करने के लिए बीमा और रियल एस्टेट पर विभिन्न सत्र भी आयोजित किए हैं. 

ये भी पढ़ें: दीवाली से पहले लॉन्च हो सकती है डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम, दिल्ली में मिलेंगी 3000 प्रॉपर्टीज
 

 

AI in India

Recommended For You

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें
editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study