Aditya Birla Faishon & TCNS: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ग्रुप (ABFRL), TCNS क्लोथिंग कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए 700 से 800 करोड़ रु. का कर्ज लेने की योजना बना रहा है. बता दें कि शुक्रवार को आदित्य बिड़ला ग्रुप ने TCNS में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की डील की थी. ये डील 1,650 करोड़ रु. की हुई थी. ट्रांजेक्शन के मुताबिक आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ग्रुप ने 503 रुपये प्रति शेयर पर 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ओपन ऑफर रखा है.
TCNS क्लोथिंग कंपनी W, ऑरेलिया, विशफुल, फोकसॉन्ग (Folksong) और Elleven जैसे प्रमुख ब्रांडों की मालिक है. बता दें कि आदित्य बिड़ला ग्रुप अपने एथनिक और ऑकेजन वियर पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. पिछले कुछ सालों में कंपनी ने सब्यसाची, तरुण तहिलियानी और मसाबा गुप्ता जैसे भारतीय लग्जरी डिजाइनरों की कंपनी में भी हिस्सेदारी प्राप्त की है.